जम्मू-कश्मीर: रियासी में लश्कर-ए-तैयब के 3 मददगार गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

By स्वाति सिंह | Published: August 31, 2020 03:50 PM2020-08-31T15:50:40+5:302020-08-31T15:54:32+5:30

सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के मददगारों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया और आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई

Jammu and Kashmir: 3 Lashkar-e-Taib helpers arrested in Reasi, police engaged in investigation | जम्मू-कश्मीर: रियासी में लश्कर-ए-तैयब के 3 मददगार गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जम्मू और कश्मीर कीरियासी एसएसपी रश्मि वज़ीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी आईएसआई के हैंडलर मोहम्मद कासिम के संपर्क में थे

Highlightsजम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी आईएसआई के हैंडलर मोहम्मद कासिम के संपर्क में थे

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। 

जम्मू और कश्मीर कीरियासी एसएसपी रश्मि वज़ीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी आईएसआई के हैंडलर मोहम्मद कासिम के संपर्क में थे, जिनकी 18 साल पहले घुसपैठ हुई थी। उनके मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और एक एसआईटी का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक सरकारी अध्यापक, एक दुकानदार और एक लेबर है। ये लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं, इनका हैंडलर मोहम्मद कासिम है। ये 5 साल से मोहम्मद कासिम के संपर्क में थे।

उन्होंने आगे बताया, 'गिरफ्तार लोगों में सरकार के कर्मचारी, मजदूर और दुकानदार शामिल हैं। हमने उनके कुछ बैक खातों को सत्यापित किया है और कुछ बेनामी लेनदेन का पता लगाया है। इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। वे पूर्व आतंकवादियों के परिवार के सदस्यों को लुभाने की कोशिश कर रहे थे।'

पुलिस का कहना है कि पूछताछ अभी जारी है, इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के मददगारों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया और आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई

Web Title: Jammu and Kashmir: 3 Lashkar-e-Taib helpers arrested in Reasi, police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे