जम्मू-कश्मीर: एलओसी मुठभेड़ में जख्मी 3 और सैनिकों ने तोड़ा दम, 48 घंटों में 10 जवान शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 6, 2020 05:33 PM2020-04-06T17:33:23+5:302020-04-06T17:33:23+5:30

इस बीच दक्षिण कश्मीर के तीन परिवारों ने दावा किया है कि कल केरन मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकियों मंें से तीन उनके बेटे थे।

Jammu and Kashmir 3 injured in LOC encounter and soldiers broken, 10 soldiers martyred in 48 hours | जम्मू-कश्मीर: एलओसी मुठभेड़ में जख्मी 3 और सैनिकों ने तोड़ा दम, 48 घंटों में 10 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: एलओसी मुठभेड़ में जख्मी 3 और सैनिकों ने तोड़ा दम, 48 घंटों में 10 जवान शहीद

Highlightsइस बीच दक्षिण कश्मीर के तीन परिवारों ने दावा किया है कि कल मारे गए 5 आतंकियों में से 3 उनके बेटे हैं।इसी तरह से परसों चार आतंकी मारे गए थे और 5 को कल मार गिराया गया था।

जम्मू: कल कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों से हुई भीषण मुठभेड़ में जख्मी हुए तीन और भारतीय सैनिकों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ मे शहीद होने वाले जवानों की संख्या 8 हो गई है। इस मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए थे। जबकि प्रदेश में पिछले 48 घंटों में कुल 9 आतंकी मारे गए तथा 10 जवानों की जान गई है जिसमें दो ने आत्महत्या की थी। इस बीच दक्षिण कश्मीर के तीन परिवारों ने दावा किया है कि कल मारे गए 5 आतंकियों में से 3 उनके बेटे हैं।

केरन मुठभेड़ में कल 5 आतंकियों को ढेर करते हुए सबसे पहले घटनास्थल पर ही एक जवान शहीद हो गया था। और फिर एक जेसीओ समेत चार ने अस्पताल में दम तोड़ा था। इस मुठभेड़ में करीब एक दर्जन जवान जख्मी हुए थे क्योंकि यह मुठभेड़ बहुत ही भीषण थी। यही कारण था कि घायलों में से तीन जवानों ने आज सुबह दम तोड़ दिया। शहीद होने वाले आठों जवान व जेसीओ पैरा कमांडों यूनिट और जाट रेजिमेंट से थे।

हालांकि कल ही जम्मू कश्मीर में 2 सैनिकों ने अपने आपको को गोली मार कर आत्महत्या भी कर ली थी जिस कारण पिछले 48 घंटों में प्रदेश में मरने वाले सैनिकों की संख्या 10 पहुंच गई थी। इसी तरह से परसों चार आतंकी मारे गए थे और 5 को कल मार गिराया गया था।

इस बीच दक्षिण कश्मीर के तीन परिवारों ने दावा किया है कि कल केरन मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकियों मंें से तीन उनके बेटे थे। इनमें से दो परिवार शोपियां जिले के रहने वाले हैं तथा एक कुलगाम का रहने वाला है।

मिलने वाले समाचारों के अनुसार, इन तीन परिवारों ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया है कि मारे गए तीन आतंकी उनके बेटे हैं, अतः उनके शवों को उनके हवाले किया जाए ताकि वे उनका अंतिम संस्कार कर सकें। इस संबध में पुलिस अधिकारियों का कहना था कि शवों की पहचान की कार्रवाई चल रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

Web Title: Jammu and Kashmir 3 injured in LOC encounter and soldiers broken, 10 soldiers martyred in 48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे