लाइव न्यूज़ :

यहां 33 लाख मतदाताओं के हाथों में है 33 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, 11 अप्रैल को होगा मतदान

By सुरेश डुग्गर | Updated: April 5, 2019 12:01 IST

जम्मू संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र चार जिलों में 20 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिनमें जम्मू, सांबा, पुंछ और राजौरी शामिल हैं। संसदीय सीट पर कुल 2047299 मतदाता हैं। मतदाताओं में 1040876 पुरुष और 964838 महिला मतदाता हैं।

Open in App

पहले चरण में जम्मू तथा बारामूला के दो संसदीय क्षेत्रों में किस्मत आजामा रहे 33 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 33 लाख मतदाता करेंगें। दोनों ही संसदीय क्षेत्रों में सुचारू मतदान के लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 4489 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जम्मू संसदीय क्षेत्र में, 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि बारामूला में 9 उम्मीदवार सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 3365037 पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 1716933 पुरुष और 1600897 महिला मतदाता हैं। इसी तरह, 47155 सेवा मतदाता हैं, जिनमें से 46652 पुरुष और 503 महिलाएं हैं। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में, 52 मतदाता ट्रांसजेंडर के रूप में पंजीकृत हैं।

जम्मू संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र चार जिलों में 20 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिनमें जम्मू, सांबा, पुंछ और राजौरी शामिल हैं। संसदीय सीट पर कुल 2047299 मतदाता हैं। मतदाताओं में 1040876 पुरुष और 964838 महिला मतदाता हैं। इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव के सुचारू संचालन के लिए, अधिकारियों ने 2740 मतदान केंद्र बनाए हैं।

मैदान में उतरे उम्मीदवारों में मुख्य उम्मीदवारों में भाजपा के जुगल किशोर, कांग्रेस के रमन भल्ला, डोगरा स्वाभिमान संगठन के लाल सिंह हैं जिनके बीच कड़ा मुकाबला है। 2014 के आम चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1848155 थी जबकि 2019 के चुनावों में यह बढ़कर 2047299 हो गई है।

इसी तरह से बारामूला संसदीय क्षेत्र में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के हाजी फारूक अहमद मीर, भाजपा के मोहम्मद मकबूल वार, पीडीपी के अब्दुल कयूम वानी, नेकां के मोहम्मद अकबर लोन, जेकेपीसी के रजा़ एजाज अली शामिल हैं। इस सीट पर नेकां और कांग्रेस के बीच फ्रेंडली मुकाबला है।

यह निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी कश्मीर के तीन जिलों में 15 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिनमें कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा शामिल हैं। संसदीय सीट में कुल 1317738 मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने 1749 मतदान केंद्रों की स्थापना की है।

बारामूला तथा जम्मू संसदीय क्षेत्रों के बहुतेरे पोलिंग बूथ एलओसी तथा पाकिस्तान के बार्डर के साथ सटे हुए हैं और चुनाव आयोग एलओसी पर बढ़ती पाक गोलाबारी के कारण मतदान को लेकर चिंतित जरूर है। अधिकारियों के मुताबिक, गोलाबारी की सूरत में आपात योजनाएं भी तैयार रखी गई हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनावजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा