जम्मू : प्रतिद्वंद्वी समूह के हमले के विरोध में किन्नरों के समूह ने राजमार्ग अवरुद्ध किया
By भाषा | Updated: October 5, 2021 01:29 IST2021-10-05T01:29:03+5:302021-10-05T01:29:03+5:30

जम्मू : प्रतिद्वंद्वी समूह के हमले के विरोध में किन्नरों के समूह ने राजमार्ग अवरुद्ध किया
जम्मू, चार अक्टूबर जम्मू में किन्नरों के एक समूह ने प्रतिद्वंद्वी समूह द्वारा किए गए कथित हमले के विरोध में सोमवार को यहां एक राजमार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी किन्नरों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
किन्नरों ने हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाद में राजमार्ग को खाली करा लिया।
प्रदर्शनकारियों में से एक ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी समूह द्वारा किराए पर बुलाए गए गुंडों द्वारा रविवार रात उन पर हमला किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।