मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ लगाया जाम

By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:59 IST2021-04-03T20:59:26+5:302021-04-03T20:59:26+5:30

Jamming against the lathi charge on farmers going to protest the Chief Minister's visit | मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ लगाया जाम

मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ लगाया जाम

जींद, तीन अप्रैल हरियाणा के रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गांव कंडेला के किसानों ने शनिवार शाम को जींद-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

जाम लगने की सूचना पाकर डीएसपी साधुराम तथा सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर किसान नेताओं को निशाना बना रही है।

रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने जा रहे किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की सूचना के बाद गांव कंडेला के ग्रामीण शनिवार शाम को जींद-चंडीगढ़ हाइवे पर आ गए और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया।

पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। किसानों की मांगे पूरी न किए जाने पर किसानों द्वारा सतारूढ़ गठबंधन सरकार के नुमाइंदों का सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे थे कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमे कई किसानों को चोटें आईं।

पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर किसान नेताओं को निशाना बना रही है ताकि लाठी के बल पर किसानों की आवाज को दबाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamming against the lathi charge on farmers going to protest the Chief Minister's visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे