जामिया शिक्षक संघ ने की छात्र पर गोली चलने की घटना की निंदा, बुलाई आपातकालीन बैठक

By भाषा | Published: January 30, 2020 11:22 PM2020-01-30T23:22:41+5:302020-01-30T23:22:41+5:30

जेटीए के सचिव मजीद जमील ने एक वक्तव्य में कहा, “हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस की उपस्थिति में गोली चलने की घटना की निंदा करते हैं जिसमें एक छात्र घायल हो गया।

Jamia Teachers Association condemned the incident of firing on the student, called an emergency meeting | जामिया शिक्षक संघ ने की छात्र पर गोली चलने की घटना की निंदा, बुलाई आपातकालीन बैठक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजामिया शिक्षक संघ (जेटीए) ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के एक छात्र पर गोली चलने की घटना की निंदा की।जामिया शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के आसपास के वातावरण पर चर्चा के लिए अपनी आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

जामिया शिक्षक संघ (जेटीए) ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के एक छात्र पर गोली चलने की घटना की निंदा की है और विश्वविद्यालय के आसपास के वातावरण पर चर्चा के लिए अपनी आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

जेटीए के सचिव मजीद जमील ने एक वक्तव्य में कहा, “हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस की उपस्थिति में गोली चलने की घटना की निंदा करते हैं जिसमें एक छात्र घायल हो गया।

घटना विश्वविद्यालय के पास से गुजरने वाली एक सड़क पर हुई जहां शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जा रहा था।”

वक्तव्य में जेटीए ने दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जेटीए ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई है। 

Web Title: Jamia Teachers Association condemned the incident of firing on the student, called an emergency meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे