वार्षिक एनआईआरएफ रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को छठा स्थान

By भाषा | Published: September 9, 2021 07:21 PM2021-09-09T19:21:01+5:302021-09-09T19:21:01+5:30

Jamia Millia Islamia Ranked 6th In Annual NIRF Rankings | वार्षिक एनआईआरएफ रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को छठा स्थान

वार्षिक एनआईआरएफ रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को छठा स्थान

नयी दिल्ली, नौ सितंबर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ)-2021 में ‘देश के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों’ में से छठा स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालय की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

पिछले साल जारी की गई रैंकिंग में संस्थान को 10वां स्थान मिला था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2021 के लिये आज यह रैंकिंग जारी की।

जेएमआई की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा, “कोविड-19 महामारी के कारण देश और विश्वविद्यालय को जिस चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ रहा है और रैकिंग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर भी यह उपलब्धि ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।”

उन्होंने इस उपलब्धि के लिये “विश्वविद्यालय के समर्पित और निष्ठावान संकाय सदस्यों द्वारा उच्चतम गुणवत्ता के प्रासंगिक व केंद्रित शोध तथा शिक्षण” के साथ ही “शिक्षण, प्लेसमेंट और अनुसंधान को लेकर विश्वविद्यालय के बारे में धारणा को लेकर सुधार” को जिम्मेदार ठहराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamia Millia Islamia Ranked 6th In Annual NIRF Rankings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे