जलौन: जंगल में मिला युवक का कंकाल

By भाषा | Updated: January 31, 2021 13:00 IST2021-01-31T13:00:41+5:302021-01-31T13:00:41+5:30

Jalaun: The skeleton of a young man found in the forest | जलौन: जंगल में मिला युवक का कंकाल

जलौन: जंगल में मिला युवक का कंकाल

जालौन (उप्र), 31 जनवरी जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में एक जंगल से शनिवार को पुलिस ने एक युवक का कंकाल बरामद किया।

टीकर गांव के रामकरन निषाद ने कंकाल पर मिले कपड़ों से उसकी पहचान अपने बेटे आशीष (19) के रूप में की है। उनका बेटा 28 दिसंबर 2020 से लापता था और उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था।

जालौन जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया, "ग्रामीणों की सूचना पर जंगल से शनिवार को एक युवक का कंकाल बरामद किया गया और टीकर गांव के रामकरन निषाद ने कंकाल पर पाए गए कपड़ों से उसकी पहचान अपने बेटे आशीष (19) के रूप में की है।"

उन्होंने कहा, "अभी हम डीएनए और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। डीएनए रिपोर्ट से ही साबित होगा कि यह कंकाल आशीष का है या किसी और का है।"

एएसपी ने बताया, "टीकर गांव से 28 दिसंबर 2020 से आशीष निषाद (19) नामक युवक लापता है। उसके परिजनों ने 31 दिसंबर को कुछ कार सवारों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, जिसकी अभी जांच चल रही है। जंगल से कंकाल बरामद होने के बाद गांव के कुछ लोगों को आशीष के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।"

वही, रामकरन निषाद ने बताया कि जंगल से बरामद कंकाल उनके बेटे आशीष का ही है।

उन्होंने दावा किया कि कंकाल पर पाए गए कपड़े घटना के दिन आशीष ने पहन रखे थे।

उन्होंने कहा, "28 दिसंबर 2020 को कुछ कार सवार आशीष का अपहरण कर ले गए थे। जिसकी प्राथमिकी डकोर कोतवाली में 31 दिसंबर को दर्ज करवाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jalaun: The skeleton of a young man found in the forest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे