जल जीवन मिशन ने उत्तर प्रदेश से इस वर्ष 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति करने को कहा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:39 IST2021-11-12T16:39:42+5:302021-11-12T16:39:42+5:30

Jal Jeevan Mission asks Uttar Pradesh to supply tap water to 78 lakh rural families this year | जल जीवन मिशन ने उत्तर प्रदेश से इस वर्ष 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति करने को कहा

जल जीवन मिशन ने उत्तर प्रदेश से इस वर्ष 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति करने को कहा

नयी दिल्ली, 12 नवंबर राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने हर घर नल से जल योजना को गति प्रदान करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार से इस वर्ष राज्य में 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जलापूर्ति प्रदान करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 97,000 से अधिक गांव में 2.64 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं और इनमें से 34 लाख परिवारों (12.87 प्रतिशत) को ही अभी नल से जलापूर्ति हो रही है।

इसमें कहा गया है, ‘‘ जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने के लिये मिशन ने राज्य से इस वर्ष 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जलापूर्ति के लिये जरूरी कदम उठाने को कहा है । इसके लिये राज्य दिसंबर 2021 तक 60 हजार से अधिक गांव में आपूर्ति संबंधी कार्य शुरू करने की योजना बना रहा है। ’’

मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस वर्ष केंद्र से 10,870 करोड़ रूपये का आवंटन किया और राज्य के पास 466 करोड़ रूपये के अधिशेष उपलब्ध है।

इसमें कहा गया है कि जल जीवन मिशन को लागू करने के लिये उत्तर प्रदेश के पास उपलब्ध कुल सुनिश्चित राशि 23,500 करोड़ रूपये है।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ इस प्रकार, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि इस परिवर्तनकारी मिशन को लागू करने के लिये उत्तर प्रदेश के पास धन की कोई कमी नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jal Jeevan Mission asks Uttar Pradesh to supply tap water to 78 lakh rural families this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे