जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ बातचीत की

By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:41 IST2021-04-19T21:41:18+5:302021-04-19T21:41:18+5:30

Jaishankar talks with US Secretary of State Blinken | जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ बातचीत की

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ बातचीत की

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बातचीत की, जिसमें भारत के करीबी एवं विस्तारित पड़ोस से जुड़े हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई ।

जयशंकर और ब्लिंकन ने बातचीत के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विषयों पर सहयोग के बारे में चर्चा की तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे को लेकर भी विचारों का आदान-प्रदान किया ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आज शाम अपने अमेरिकी समकक्ष विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बातचीत की । वार्ता के दौरान भारत के करीबी एवं विस्तारित पड़ोस से जुड़े हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विषयों पर सहयोग के बारे में चर्चा हुई ।’’

समझा जाता है कि बातचीत के दौरान अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक अमेरिकी सैनिकों की वापसी की अमेरिका की घोषणा के मद्देनजर उभरती स्थिति भी चर्चा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar talks with US Secretary of State Blinken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे