जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

By भाषा | Updated: March 18, 2021 14:57 IST2021-03-18T14:57:12+5:302021-03-18T14:57:12+5:30

Jaishankar talks with Kuwait Foreign Minister | जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

नयी दिल्ली, 18 मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को कुवैत के अपने समकक्ष शेख अहमद नासेर अल मोहम्मद अल सबा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।

कुवैत के विदेश मंत्री 18 घंटे की यात्रा के लिए बुधवार शाम यहां पहुंचे हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया कि बुधवार सुबह विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ कुवैत के विदेश मंत्री अल सबा का स्वागत करके खुशी हुई।

उन्होंने कहा, “ हमारे द्विपक्षीय एजेंडे और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर लाभकारी चर्चा हुई।”

जयशंकर ने कहा, “ हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को और आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता करूंगा।”

उन्होंने कहा कि कुवैत भारत को कच्चे तेल और एलपीजी का एक विश्वस्त आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।

ऐतिहासिक रूप से, भारत-कुवैत के रिश्तों में हमेशा से अहम व्यापारिक आयाम रहा है। भारत लगातार कुवैत के शीर्ष व्यापारिक भागीदारों में रहा है।

वित्त वर्ष 2019-20 में, कुवैत भारत का 10 वां सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था और उसने भारत की ऊर्जा जरूरतों का लगभग 3.8 प्रतिशत पूरा किया।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 में कुवैत के साथ भारत का 10.86 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar talks with Kuwait Foreign Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे