जयशंकर ने भारत में कोविड-19 की स्थिति पर अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की

By भाषा | Published: April 30, 2021 10:17 PM2021-04-30T22:17:09+5:302021-04-30T22:17:09+5:30

Jaishankar talks to US Secretary of State on the status of Kovid-19 in India | जयशंकर ने भारत में कोविड-19 की स्थिति पर अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की

जयशंकर ने भारत में कोविड-19 की स्थिति पर अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बात की जो कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से प्रभावी तौर पर निपटने के लिये भारत के लिये जरूरी चिकित्सा आपूर्तियों पर केंद्रित थी।

टेलीफोन पर यह बातचीत उस दिन हुई जब अमेरिका से चिकित्सा आपूर्ति की एक बड़ी खेप भारत पहुंची है।

जयशंकर ने कहा कि ब्लिंकन के साथ उनकी बातचीत मुख्य रूप से कोविड-19 चुनौती से “ज्यादा प्रभावी” तौर पर निपटने के लिये भारत की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित थी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “अमेरिका से उपकरणों और सामग्री की आपूर्ति की समीक्षा की। ऑक्सीजन आपूर्ति को मजबूत करने, टीका उत्पादन को विस्तार देने और रेमडेसिविर की आपूर्ति को बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया। इस संदर्भ में अमेरिका के भावी सहयोग को सराहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar talks to US Secretary of State on the status of Kovid-19 in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे