जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की, कहा- यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:57 IST2021-07-14T20:57:50+5:302021-07-14T20:57:50+5:30

Jaishankar met the Foreign Minister of China, said- unilateral change in status quo is not acceptable | जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की, कहा- यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं

जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की, कहा- यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं

नयी दिल्ली, 14 जुलाई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को दुशांबे में चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। एक घंटे तक चली इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से संबंधित लंबित मुद्दों के समाधान पर बात हुई।

वार्ता के बाद जयशंकर ने कहा कि उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि भारत को यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने जल्द ही वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक आयोजित करने पर सहमति जतायी। यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर हुई।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''दुशांबे में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीन के स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक घंटे चली द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। इस दौरान पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई।''

उन्होंने कहा कि संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली और समरसता को बरकरार रखना आवश्यक है। जयशंकर ने कहा, ''इस बात को रेखांकित किया कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं है। संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली और समरसता को बरकरार रखना आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar met the Foreign Minister of China, said- unilateral change in status quo is not acceptable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे