जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मिलें
By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:01 IST2021-03-20T18:01:42+5:302021-03-20T18:01:42+5:30

जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मिलें
नयी दिल्ली, 20 मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ मुख्य वैश्विक घटनाक्रमों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
लॉयड, शुक्रवार को भारत की तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का विदेश मंत्रालय में स्वागत है। वैश्विक रणनीतिक स्थिति पर व्यापक बातचीत हुई। हमारी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं। ’’
इससे पहले, दिन में ऑस्टिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ व्यापक वार्ता की।
ऑस्टिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ वार्ता की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।