लाइव न्यूज़ :

जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ यात्रा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर भारतीय यात्रियों के लिए पृथक-वास में रहने संबंधी अपने नियम को हटाने की ब्रिटेन की घोषणा के एक दिन बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को वहां की अपनी समकक्ष लिज ट्रस से बात की और दोनों देशों के बीच यात्रा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में टीका प्रमाणन विवाद के बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है।

उन्होंने भारत की जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरे लिए, यह एक ऐसी समस्या थी जो पैदा ही नहीं होनी चाहिए थी। इसलिए हमने वही किया, जो हमें करना था।''

जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''मुझे खुशी है कि हमने स्थिति को संभाल लिया है। आज दोपहर (ब्रिटिश) समकक्ष के साथ मेरी बहुत सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। हम दोनों इस बात पर सहमत हुए कि हमें ऐसे तरीके खोजने चाहिए जिससे दोनों देशों की बीच यात्रा अधिक स्वतंत्र, स्वाभाविक और निर्बाध हो।''

इससे पहले, ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बात करके अच्छा लगा। दोनों देशों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर सहमत हुए। इससे ‘रोडमैप 2030’ को लागू करने में मदद मिलेगी।’’

‘‘रोडमैप 2030’’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच मई में एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में स्वीकार किया गया था। इस रोडमैप का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाना और अगले दशक में व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा तथा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और लोगों से लोगों के बीच संपर्क के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग का मार्गदर्शन करना है।

भारतीय यात्रियों के लिए पृथक-वास संबंधी नियमों को हटाने की घोषणा भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बृहस्पतिवार शाम को की थी।

एलिस ने कहा था, ''ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों को सोमवार से पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लगी हैं। अब ब्रिटेन जाना आसान होगा। यह एक अच्छी खबर है।’’

वहीं, अपने नवीनतम यात्रा दिशा-निर्देशों में ब्रिटेन ने कहा कि ''लाल सूची'' सात देशों तक सीमित हो जाएगी और भारत समेत 37 नए देशों तथा क्षेत्रों के टीकाकरण के प्रमाण को सोमवार सुबह चार बजे से मान्यता दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर से प्रभावी हुए ब्रिटेन के नए नियमों के अनुसार, कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लगवा चुके भारतीय यात्रियों को 10 दिन के पृथक-वास में रहना अनिवार्य किया गया था। इसके बाद, भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए ब्रिटेन से भारत पहुंचने वाले ब्रिटिश नागरिकों का 10 दिन का पृथक-वास में रहना अनिवार्य कर दिया था, चाहे उनका पूर्ण रूप से कोविड-19 रोधी टीकाकरण हो चुका हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावः भाजपा को 2431, शिवसेना को 1025 और राकांपा को 966 सीट, महायुति गठबंधन ने 4,422 सीट पर किया कब्जा, जानें कांग्रेस-आप-बसपा का हाल

भारतनए साल से पहले बिहार में 31 आईपीएस को पदोन्नति और गुजरात में  26 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला

क्रिकेटINDW vs SLW: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त, शेफाली वर्मा धमाका, 69 रन, 34 गेंद, 1 छक्का और 11 चौके

पूजा पाठPanchang 24 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठRashifal 24 December 2025: आज सोच-समझकर फैसला लें सिंह राशि के जातक, जानें सभी राशियों फलादेश

भारत अधिक खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

भारतकौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद