जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष राब से अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

By भाषा | Published: September 1, 2021 06:09 PM2021-09-01T18:09:43+5:302021-09-01T18:09:43+5:30

Jaishankar discusses the situation in Afghanistan with his British counterpart Raab | जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष राब से अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष राब से अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब से अफगानिस्तान की स्थिति पर बात की। एक सप्ताह में उनकी इस तरह की यह दूसरी बातचीत है। अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम, विशेषकर तालिबान के 15 अगस्त को देश पर कब्जा करने के बाद, भारत सभी प्रमुख देशों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से फिर से बात करके अच्छा लगा। बातचीत अफगानिस्तान से संबंधित घटनाक्रम पर केंद्रित थी।’’ जयशंकर और राब के बीच बातचीत अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी को पूरा करने के एक दिन बाद हुई। अमेरिका ने अफगानिस्तान में दो दशक तक चले अपने युद्ध को समाप्त कर दिया है। इससे पहले विदेश मंत्री ने 25 अगस्त को भी राब से अफगानिस्तान के संकट पर बात की थी। जयशंकर ने बुधवार को ओमान के विदेश मंत्री सैयद बद्र अलबुसैदी से भी बात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से बात करके अच्छा लगा। अफगानिस्तान और कोविड पर चर्चा की।’’ भारत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है। पहले औपचारिक और सार्वजनिक रूप से स्वीकृत संपर्क में कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की थी। भारतीय राजदूत और तालिबान नेता के बीच बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में तालिबान के अनुरोध पर हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar discusses the situation in Afghanistan with his British counterpart Raab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे