जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: February 26, 2021 21:11 IST2021-02-26T21:11:24+5:302021-02-26T21:11:24+5:30

Jaishankar discusses bilateral relations with UAE foreign minister | जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

जयशंकर ने यूएई के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 26 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान के साथ शुक्रवार को बातचीत की और दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की ।

जयशंकर ने बातचीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘ हमारी अभूतपूर्व मित्रता की पुन: पुष्टि । विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान का भारत में स्वागत करना हमेशा अच्छा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान ‘‘हमारे साझे उद्देश्यों एवं हितों को रेखांकित किया गया। ’’

गौरतलब है कि जयशंकर ने पिछले वर्ष नवंबर में यूएई का दौरा किया था और वहां के विदेश मंत्री की भारत यात्रा इसके दो महीने बाद हो रही है ।

जयशंकर ने पिछले वर्ष 25-26 नवंबर को यूएई का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar discusses bilateral relations with UAE foreign minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे