जयशंकर और अफगानिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत ने टेलीफोन पर वार्ता की

By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:02 IST2021-03-07T20:02:25+5:302021-03-07T20:02:25+5:30

Jaishankar and Special US Envoy to Afghanistan hold telephonic talks | जयशंकर और अफगानिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत ने टेलीफोन पर वार्ता की

जयशंकर और अफगानिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत ने टेलीफोन पर वार्ता की

नयी दिल्ली, सात मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर और अफगानिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद ने रविवार को टेलीफोन पर वार्ता की। उन्होंने अफगानिस्तान शांति वार्ता से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा की।

पिछले साल नवंबर में भी जयशंकर और खलीलजाद ने तालिबान एवं अफगान सरकार के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता तथा संबंधित मुद्दों पर वार्ता की थी, जब विशेष अमेरिकी दूत भारत की यात्रा पर आए थे।

जयशंकर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद से टेलीफोन पर वार्ता हुई। शांति प्रक्रिया से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा हुई। हम संपर्क में बने रहेंगे। ’’

पिछले साल फरवरी में तालिबान के साथ अमेरिका के एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से भारत अफगानिस्तान में उभरती राजनीतिक स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।

इस समझौते ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया और इसके साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान के साथ अमेरिका के 18 साल से चल रहे युद्ध का पटाक्षेप हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar and Special US Envoy to Afghanistan hold telephonic talks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे