Jaipur Tanker Blast: वो खौफनाक मंजर ताउम्र डराता रहेगा?, प्रत्यक्षदर्शी जगदीश रेगर और सुनील खटीक की जुबानी सुनिए..., देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2024 17:46 IST2024-12-21T17:45:23+5:302024-12-21T17:46:58+5:30
Jaipur Tanker Blast Fire Incident: भीषण दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

jaipur fire incident
Jaipur Tanker Blast Fire Incident: राजस्थान में जयपुर के निकट शुक्रवार को हुये भीषण टैंकर हादसे में चमत्कारिक ढंग से बच निकले युवकों का कहना है कि लोगों की चीख पुकार एवं आग की लपटों को वे कभी भूल नहीं सकते हैं और उनलोगों को हादसे का वो खौफनाक मंजर ताउम्र डराता रहेगा। टैंकर हादसे के बाद जो स्लीपर बस शुक्रवार को जल कर खाक हो गयी, उसमें राजसमंद का रहने वाला जगदीश रेगर (30) और सुनील खटीक (28) भी यात्रा कर रहे थे जो बस में आग लगने से ठीक पहले किसी प्रकार बाहर निकलने में सफल रहे।
Video देख कर रूह कांप गई कमजोर दिल वाले वीडियो नहीं देखें #Jaipur#jaipurblast#JaipurNews#JaipurAjmerHighway#JaipurTankerBlast#jaipurfireaccident@Neha_S_Gurjar@Garima37747pic.twitter.com/ufftoMIrRn
— Vijay Gurjar (@vijay_devlen) December 20, 2024
'Continuous Blasts One After Another': #Jaipur Freak Fire Eyewitness Narrates Horror Of #TankerBlast#DNAVideos | #JaipurTankerBlast | #BhankrotaIncident
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqM3opic.twitter.com/cZ8P2eEm33— DNA (@dna) December 20, 2024
दोनों युवकों का कहना है कि लोगों की चीख पुकार एवं आग की लपटों को वे कभी भूल नहीं सकते हैं । उन्होंने कहा कि हादसे का वो खौफनाक मंजर उन्हें ताउम्र डराता रहेगा। राजसमंद जिले के मोही निवासी जगदीश उस पल को याद करते हैं जब एक तेज विस्फोट ने रात के सन्नाटे को तोड़ दिया। उन्होंने बताया, 'हम जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर थे कि एक तेज धमाके की आवाज सुनी।
#JaipurNews#jaipur#jaipurblast#JaipurFire#jaipuraccident#JaipurTankerBlast#JaipurAjmerHighwaypic.twitter.com/LhZ4vEepxR
— Hoshiyar singh (@Hoshiyarsinghj1) December 21, 2024
आग की लपटें आसमान में उठ रही थीं और कुछ ही पलों में हमारी बस भी उस आग की चपेट में आ गई।’’ उन्होंने कहा, 'लोग चीख रहे थे, और भाग निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दरवाजा बंद था। पूरी तरह अराजकता एवं दहशत का माहौल था।’’ राजसमंद के कांकरोली के भवानीनगर में रहने वाले सुनील ने कहा, "आग बहुत तेज़ी से फैली।
#JaipurAjmerHighway#jaipuraccident#jaipurblast#JaipurFireIncident#JaipurTankerBlast
— Akanksha🇮🇳 (@Akanksh33) December 20, 2024
सच दबाने में लगे लोगों को कंकालों से सीख लेनी चाहिए…! #नमन 🙏🙏 pic.twitter.com/lnH6bf8TbD
हमने खिड़की से बाहर देखा और चारों तरफ आग की लपटें देखीं। हमारी बस भट्टी में तब्दील हो रही थी। हमें पता था कि अगर हमें बचना है तो हमें तुरंत कुछ करना होगा।' इसके बाद उन दोनों दोस्तों ने ग्रिल तोड़ दी, और खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया। जगदीश ने कहा, ‘‘हमारे हाथ जल रहे थे, लेकिन हम रुके नहीं। हम बस से बाहर कूद और भागते चले गए। दूर जाकर खेत में रुके।’’
A tanker full of chemicals exploded in front of Delhi Public School, causing a massive fire in Jaipur on Ajmer Highway. 4 people were killed, 30 others injured, and 20 vehicles, including a sleeper bus, were engulfed in flames.@NewIndianXpress@santwana99@Shahid_Faridi_pic.twitter.com/xKycQMJW6C
— Rajesh Asnani (@asnaniraajesh) December 20, 2024
दरअसल एलपीजी गैस से भरे टैंकर में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर से रिसी गैस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इसने हाइवे के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और हाइवे के दोनों और चल रहे वाहन इसकी चपेट में आ गए। सुनील ने बताया कि जो लोग इन वाहनों से निकल पाए उन्होंने पास के खेतों में शरण ली।
#Jaipur:- भांकरोटा हादसे का एक और CCTV... #Rajasthan#अजमेर_रोड#photo#FireIncident#JaipurTankerBlast#jaipuraccident#JaipurFireIncidentpic.twitter.com/D5EGBF7mkc
— अल्हड़ पत्रकार (@Rajesh__Jamaal) December 21, 2024
उन्होंने कहा, "हम वहां खड़े होकर खौफनाक मंजर को देख रहे थे। हमारे सामने ही कई लोग बचने के लिए भाग रहे थे, उनके कपड़े जल रहे थे। कुछ वाहनों के कंकाल ही बचे थे। यह खौफनाक मंजर हमें ताउम्र डराता रहेगा।' चोटिल होने के बावजूद ये दोनों युवक अपने परिवारों से संपर्क करने में कामयाब रहे।
Jaipur tanker blast could have caused twice as much destruction:
— Dhram Goswami (@dhram_goswami) December 20, 2024
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से दो गुना तबाही मच सकती थी:
A tanker filled with 18 tonnes of LPG and a matchbox truck were just 100 metres away
सिर्फ 100 मीटर दूर था 18 टन LPG से भरा टैंकर और माचिस का ट्रक
Watch the… pic.twitter.com/9IPqsccnZE
जगदीश ने कहा, "हमने अपने परिजनों को फोन करके बताया कि हम जीवित हैं।' उन्होंने कहा,' हम जानते थे इस भीषण हादसे ने अनेक जिंदगियां लील ली हैं।' सुनील को जयपुर में पारिवारिक परिचित गिरिराज व्यास से मदद मिली। सुनील ने कहा, "वह घटनास्थल पर पहुंचे, हमें अस्पताल ले गए और सुनिश्चित किया कि हमें उपचार मिले।
उनके बिना, हम नहीं जानते कि हम क्या करते।" भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती हैं । सरकार के अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और घायलों के लिए चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित कर रहे हैं।