जयपुर: दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर थानाधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: December 4, 2021 14:57 IST2021-12-04T14:57:26+5:302021-12-04T14:57:26+5:30

Jaipur: Police station officer suspended for not registering rape case | जयपुर: दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर थानाधिकारी निलंबित

जयपुर: दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर थानाधिकारी निलंबित

जयपुर, चार दिसंबर राजस्थान के भरतपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर एक थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म की यह कथित घटना 29 नवंबर को हुई जब दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पहले तो वह चुप रही लेकिन बाद में इस घटना के बारे में उसने अपने परिवार वालों को बताया जिसके बाद वे मामला दर्ज करवाने उच्चेन थाना पहुंचे।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, ‘‘थानाधिकारी, उपनिरीक्षक श्रवण पाठक ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के परिवार वाले कल मुझसे मिले व शिकायत दी। सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और थानाधिकारी को कल निलंबित कर दिया गया।'’

उन्होंने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaipur: Police station officer suspended for not registering rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे