Jaipur Parliamentary Constituency: पिंक सिटी में खिला कमल, मंजू शर्मा 331767 वोटों से हुई विजयी

By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 14:00 IST2024-06-04T13:58:43+5:302024-06-04T14:00:57+5:30

Jaipur Parliamentary Constituency: जयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा ने जीत हासिल की है।

Jaipur Parliamentary Constituency bjp manju sharma won the election | Jaipur Parliamentary Constituency: पिंक सिटी में खिला कमल, मंजू शर्मा 331767 वोटों से हुई विजयी

Photo credit twitter

Highlightsजयपुर लोकसभा सीट से मंजू शर्मा ने विजय हासिल की 3 लाख से अधिक वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया एनडीए 300 पार, बीजेपी 240 सीटों पर कर रही है लीड

Jaipur Parliamentary Constituency: जयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा ने जीत हासिल की है। भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंजू को कुल 886850 वोट मिले, वहीं, कांग्रेस के प्रताप सिंह को 555083 वोट मिले। मंजू ने 331767 वोटों से भारी जीत हासिल की। बताते चले कि जयपुर लोकसभा सीट पर 13 लोगों ने चुनाव के लिए नामांकन किया था। इस सीट पर 10428 वोट नोटा को मिले हैं।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, 8 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है। एक सीट पर सीपीआई, एक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने लीड बनाई है। इसी के साथ बीजेपी 236 सीटों पर लीड कर रही है।

वहीं, एनडीए 300 के पार पहुंच गया है। यानि कि एनडीए ने इस चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, बीजेपी ने चुनाव के दौरान दावा किया था कि वह अपने दम पर 370 और एनडीए इस चुनाव में 400 पार जाएगी। लेकिन ऐसा होते नहीं दिख रहा है।  

एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद से टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। अधिकतर एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिखी। लेकिन, दूसरी तरफ इस एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किनारा कर लिया। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं मानते।

आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 4 जून को 295 सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। वहीं, 4 जून को जब परिणाम का पिटारा खुला तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुबह के रूझानों के अनुसार, कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे दिखा।

Web Title: Jaipur Parliamentary Constituency bjp manju sharma won the election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे