जयपुर, 31 अगस्तः जैन मुनि और संत तरूण सागर जी महाराज की हालत गंभीर होती जा रही है। पिछले 20 दिनों से पीलिया से पीडित मुनि ने दवाइयों से भी सुधार नहीं होने पर संथारा लेने की ठान ली है। पीलिया के चलते मुनि को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डाक्टरों के अनुसार इलाज करके भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा था। जिसके बाद तरूण सागर जी ने अपने गुरू पुष्पदंत सागर महाराज की स्वीकृति के बाद अपने अनुयायियों के साथ गुरूवार शाम दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल आकर संथारा ले लिया।
गुरू पुष्पदंत सागर ने एक विडियो जारी कर बताया कि तरूण सागर की हालत गंभीर है। साथ ही उन्होने महाराज का समाधि महोत्सव मनाने की अपील की है। खराब तबीयत के चलते वे 15 अगस्त से भक्तों से भी नहीं मिल रहे हैं।