जेआईटीओं के 'चरन स्पर्श' कार्यक्रम में अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरी' का विमोचन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 14, 2018 06:00 PM2018-08-14T18:00:31+5:302018-08-14T18:00:31+5:30

आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक पर फिल्म निर्देशक नीरज पांडे जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।

jain international trade organization launches charan touch program | जेआईटीओं के 'चरन स्पर्श' कार्यक्रम में अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरी' का विमोचन

जेआईटीओं के 'चरन स्पर्श' कार्यक्रम में अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरी' का विमोचन

बिहार के एक सबसे कुख्यात विजय सम्राट गिरोह की गिरफ्तारी के आसपास घूमती सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरी' का विमोचन दिल्ली में रविवार को किया गया।

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो), नॉर्थ जोन चैप्टर, के तत्वावधान में कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित विमोचन समारोह में 'चरन स्पर्श' कार्यक्रम भी लांच किया गया। यह कार्यक्रम माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और लोगों से प्यार जताने की एक पहल है। इस मौके पर कई सारे नौकरशाह और उद्योगपति उपस्थित रहे।

आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक पर फिल्म निर्देशक नीरज पांडे जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि जिस समय लोढ़ा ने विजय सम्राट को गिरफ्तार किया था, उस समय वह बिहार के शेखपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक थे। सम्राट अपहरण, फिरौती वसूलने और लोगों की हत्या के कई मामलों के लिए कुख्यात था।

जीतो नार्थ जोन चैप्टर के अध्यक्ष गौतम जैन ने कहा कि चरण स्पर्श कार्यक्रम के तहत 17 और 18 अगस्त को दिल्ली के स्कूलों में तीन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, और 19 अगस्त को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वृहद चरण स्पर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Web Title: jain international trade organization launches charan touch program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे