जेल में बंद पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा डीडीसी चुनाव में विजयी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 16:39 IST2020-12-22T16:39:54+5:302020-12-22T16:39:54+5:30

Jailed PDP youth leader Waheed Para wins in DDC election | जेल में बंद पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा डीडीसी चुनाव में विजयी

जेल में बंद पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा डीडीसी चुनाव में विजयी

श्रीनगर, 22 दिसंबर पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में जीत दर्ज की।

आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर पारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं।

पारा ने भाजपा प्रत्याशी सज्जाद अहमद रैना को पराजित किया।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के युवा नेता की जीत पर गर्व है।

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी उम्मीदवार पारा वहीद के अपने पहले ही चुनाव में वोटों के बड़े अंतर से जीतने पर गर्व है। नामांकन दाखिल करने के बाद निराधार आरोपों में गिरफ्तार होने के बावजूद लोगों ने वहीद के प्रति अपना प्यार और विश्वास दिखाया।''

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 25 नवंबर को पारा को गिरफ्तार किया था। पारा ने गुपकर उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jailed PDP youth leader Waheed Para wins in DDC election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे