जयराम ठाकुर ने राज्य के कर्मियों, पेंशनभोगियों के लिए छह प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:52 IST2021-08-15T19:52:58+5:302021-08-15T19:52:58+5:30

Jai Ram Thakur announces six percent additional dearness allowance for state employees, pensioners | जयराम ठाकुर ने राज्य के कर्मियों, पेंशनभोगियों के लिए छह प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की

जयराम ठाकुर ने राज्य के कर्मियों, पेंशनभोगियों के लिए छह प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की

शिमला, 15 अगस्त हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक जुलाई से छह प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा की।

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 450 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ देने की यह घोषणा मुख्यमंत्री ने मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की।

ठाकुर ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों (एपीएल) को खाद्य तेलों पर सब्सिडी अगले चार महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने इसके तहत बीपीएल परिवारों को मिल रही मौजूदा 10 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर करने और एपीएल कार्डधारकों को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की। इससे राज्य के 18.71 लाख कार्डधारकों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम मण्डी को विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। ठाकुर ने कहा कि लगभग दो वर्षों से पूरी दुनिया कोविड महामारी से लड़ रही है और प्रधानमंत्री द्वारा समय पर उठाए गए प्रभावी कदम देश के नागरिकों के लिए जीवन रक्षक साबित हुए हैं।

उन्होंने राष्ट्र के गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राज्य पुलिस, होमगार्ड एसएसबी और आईटीबीपी की टुकड़ियों से सलामी ली। परेड की कमान प्रणव चौहान ने संभाली।

ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और बीडीओ गोहर निशांत शर्मा को नागरिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया।

डॉ. आर.के. प्रुथी को प्रेरणा सतरोत पुरस्कार और सतपाल हिमाचल गौरव पुरस्कार सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, करतार सिंह और राहुल रैना को दिया।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विभिन्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों आशीष कुमार, प्रियंका नेगी, रितु नेगी, कविता ठाकुर, अजय ठाकुर, खिला देवी, दीक्षा ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, ज्योतिका दत्त, विकास ठाकुर और कोच नरेश कुमार को भी सम्मानित किया। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा नकद पुरस्कार भी दिया गया।

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के लिए 34 हल्के मोटर वाहनों के नए बेड़े को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों की झांकियां रहीं। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक का दौरा किया और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री मोहिंदर सिंह ठाकुर, कुछ विधायक, मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रास्कोन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पचहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस को राज्य, जिला और अनुमंडल स्तर पर आयोजित समारोहों के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया।

तिरंगा फहराना, राज्य पुलिस, होमगार्ड एसएसबी, आईटीबीपी की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट उत्सव के मुख्य आकर्षण थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jai Ram Thakur announces six percent additional dearness allowance for state employees, pensioners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे