नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने 25 जून को संसद भवन में शपथ ली। शपथ लेने वालों में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी थे। असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के समय कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर अब विवाद हो रहा है। ओवैसी ने अपनी शपथ में जय फिलिस्तीन कहा। इसी को लेकर सोशल मीडिया का माहौल गर्म है।
ओवैसी ने पहले ऊर्दू में शपथ ली और फिर कहा, जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर..अल्ला हू अकबर। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। बीजेपी के नेता भी ओवैसी को आड़े हाथ ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत में रहकर फिलिस्तीन का गाना गाना गलत है। हालांकि ओवैसी ने कहा है कि उनको जो बोलना था उन्होंने बोल दिया।
इसे संसद की कार्रवाई से हटाने की मांग भी की गई। दिलीप मंडल ने लिखा, "भारत फ़िलिस्तीन को अलग देश की मान्यता दे चुका है। ऐसे में भारतीय संविेधान के पालन की सांसद वाली शपथ लेते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा “जय फ़िलिस्तीन” कहना न सिर्फ़ संविधान का उल्लंघन है बल्कि ऐसा कृत्य है जो आज तक नहीं हुआ। ये शब्द कार्रवाई से हटाया जाए। जय भारत कहना चाहिए था। दूसरे देश की जय कैसे बोल सकते हैं? ओवैसी जी संविधान के जानकार है। गलती नहीं करनी चाहिए।"