जय भीम विवाद : वन्नियार संगम ने फिल्म की मान्यता के खिलाफ सरकार से अपील की

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:39 IST2021-11-18T21:39:50+5:302021-11-18T21:39:50+5:30

Jai Bhim controversy: Vanniyar Sangam appeals to the government against the recognition of the film | जय भीम विवाद : वन्नियार संगम ने फिल्म की मान्यता के खिलाफ सरकार से अपील की

जय भीम विवाद : वन्नियार संगम ने फिल्म की मान्यता के खिलाफ सरकार से अपील की

चेन्नई, 18 नवंबर अभिनेता सूर्या की नवीनतम फिल्म “जय भीम“ में वन्नियार समुदाय के कथित विवादास्पद चित्रण के खिलाफ वन्नियार संगम ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय और तमिलनाडु के सूचना और जनसंपर्क विभाग से संपर्क कर किसी प्रकार की मान्यता अथवा पुरस्कार के लिए “जय भीम“ के नाम पर विचार नहीं करने का आग्रह किया है।

वन्नियार संगम के प्रदेश अध्यक्ष पु था अरुलमोझी के मुताबिक “जय भीम“ की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित होने के बावजूद यह फिल्म किसी प्रकार की मान्यता, सराहना और पुरस्कार के योग्य नहीं है, क्योंकि ‘‘एक विशेष समुदाय को बदनाम करने के उद्देश्य से फिल्म में जानबूझकर शरारती दृश्यों को डाला गया है।’’

वन्नियार समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष अरुलमोझी ने अधिवक्ता के बालू के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों को सौंपे अपने ज्ञापन में किसी प्रकार की मान्यता, सराहना अथवा पुरस्कार के लिए “जय भीम“ के नाम पर विचार नहीं करने का आग्रह किया है।

वन्नियार संगम के अधिवक्ता के बालू ने बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य में कहा, “मेरे मुवक्किल का कहना है कि फिल्म के दृश्य भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 ए, 499, 503, 504, 505 के तहत अपमानजनक हैं और फिल्म की टीम लगातार वन्नियार और अन्य समुदायों जैसे सबसे पिछड़े और दलित समुदायों को नीचा दिखाने और बदनाम करने की गतिविधियों में लिप्त है। इस हम केंद्र और राज्य सरकारों से किसी प्रकार की मान्यता अथवा पुरस्कार के लिए “जय भीम“ के नाम पर विचार नहीं करने का आग्रह करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jai Bhim controversy: Vanniyar Sangam appeals to the government against the recognition of the film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे