आंध्र प्रदेश में 6.30 लाख रिक्तियां भरने के दावे को लेकर विपक्ष के निशाने पर जगन सरकार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:50 IST2021-06-27T19:50:54+5:302021-06-27T19:50:54+5:30

Jagan Sarkar on Opposition's target for claiming to fill 6.30 lakh vacancies in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में 6.30 लाख रिक्तियां भरने के दावे को लेकर विपक्ष के निशाने पर जगन सरकार

आंध्र प्रदेश में 6.30 लाख रिक्तियां भरने के दावे को लेकर विपक्ष के निशाने पर जगन सरकार

(सूर्या देशराजू)

अमरावती, 27 जून आंध्र प्रदेश सरकार बीते दो साल में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों की छह लाख से अधिक रिक्तियां भरने के दावे को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

तेदेपा समेत राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी नीत सरकार ने सत्ता में आने से पहले लाखों नौकरियां देने के बड़े बड़े वादे किए थे और अब उसने 10 हजार पदों पर भर्ती का रोजगार कैलेंडर जारी कर राज्य के युवाओं से साथ धोखाधड़ी की है।

जगन ने 18 जून को नौकरी कैलेंडर जारी किया था। इसके तहत अगले नौ महीनों में 10,143 से अधिक पदों पर भर्ती का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने बीते दो साल में 6,03,756 नौकरियां सृजित की हैं।

तेदेपा सांसद राममोहन नायडू ने मुख्यमंत्री के खिलाफ हमलावर रुख अपनाते हुए उनपर नौकरी कैलेंडर के नाम पर युवाओं की ''पीठ में छुरा घोंपने'' का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ''नेता प्रतिपक्ष रहते हुए जगन ने 2.30 लाख रिक्तियां भरने और शिक्षकों के 26 हजार पद सृजित करने का वादा किया था। लेकिन अब उन्होंने केवल 10 हजार पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी किया है। यह असहाय युवकों को अंधेरे में धकेलने जैसा है।''

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने पूछा कि जगन ने सत्ता में आने से पहले जिन 2.40 लाख नौकरियों का वादा किया था, उनका क्या हुआ।

उन्होंने कहा, ''इस सरकार ने एपीपीएससी के जरिये नौकरी की एक अधिसूचना जारी नहीं की और अब झूठा प्रचार कर रही है कि इसने 6.03 रिक्तियों पर भर्ती की है। यह बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jagan Sarkar on Opposition's target for claiming to fill 6.30 lakh vacancies in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे