जबलपुरः 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर, गिरफ्तार

By संजय परोहा | Updated: July 27, 2023 14:46 IST2023-07-27T14:35:43+5:302023-07-27T14:46:22+5:30

जानकारी के मुताबिक किराया देने की एवज में रीजनल मैनेजर द्वारा अमित सिंह ठाकुर से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की गई थी।

Jabalpur Regional Manager Warehousing Corporation caught red-handed taking bribe of 10 thousand | जबलपुरः 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर, गिरफ्तार

जबलपुरः 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर, गिरफ्तार

Highlights 61 वर्षीय संदीप बिसारिया वेयरहाउस कापोर्रेशन के रीजनल मैनेजर हैं।वे आवेदक अमित ठाकुर से वेयर हाउस के मंथली किराए को निकालने के लिए ₹10000 की मांग कर रहे थे।

जबलपुरःमध्य प्रदेश के प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में रीजनल मैनेजर के पद पर नियुक्त संदीप बिसारिया को जबलपुर लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ है।

जानकारी के मुताबिक किराया देने की एवज में रीजनल मैनेजर द्वारा अमित सिंह ठाकुर से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की गई थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संदीप बिसरिया को कृषि उपज मंडी स्थित उनके घर में रंग लगे हुए रिश्वत के रुपये के साथ दबोच लिया। 

लोकायुक्त एस पी ने बताया कि 61 वर्षीय संदीप बिसारिया वेयरहाउस कापोर्रेशन के रीजनल मैनेजर हैं। वे आवेदक अमित ठाकुर से वेयर हाउस के मंथली किराए को निकालने के लिए ₹10000 की मांग कर रहे थे। अमित ठाकुर ने उनसे बात की लेकिन जब वह नहीं माने तब इस बात की शिकायत लोकायुक्त से कर दी। 

लोकायुक्त ने मामले को गंभीरता लिया। और इस बात की पुष्टि कर लेने के बाद ₹10000 की राशि अमित ठाकुर को देकर उनको बिसारिया के निवास पर भेजा। अमित ने बिसारिया को जैसे ही ₹10000 की राशि दी, उसी समय बाहर खड़ी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके हाथ धुलवाए गए और नोट में कलर होने की वजह से उनके हाथ लाल हो गए लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
 

Web Title: Jabalpur Regional Manager Warehousing Corporation caught red-handed taking bribe of 10 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे