राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, कहा- जान है तो जहान है

By सुमित राय | Published: April 11, 2020 03:46 PM2020-04-11T15:46:51+5:302020-04-11T16:00:23+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जिसमें ज्यादातर राज्यों के के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की।

Jaan hai to jahan hai: PM Modi during video conference with Chief Ministers | राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, कहा- जान है तो जहान है

पीएम मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बात की। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsप्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा कि जान है तो जहान है।पीएम ने कहा कि जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने कहा जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है, देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी और जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की शाम को को 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने के ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस बीच ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल और पंजाब सरकार ने 1 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है।

पीएम मोदी के साथ बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने का अनुरोध किया है, जिसपर केंद्र सरकार विचार कर रही है। एएनआई के ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। केंद्र सरकार इस अनुरोध पर विचार कर रही है।

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 7400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 239 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है। हालांकि पूरे देश में अब तक 642 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: Jaan hai to jahan hai: PM Modi during video conference with Chief Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे