जे सत्य नारायण मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाशीश नियुक्त
By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:10 IST2021-10-27T21:10:16+5:302021-10-27T21:10:16+5:30

जे सत्य नारायण मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाशीश नियुक्त
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर जे सत्य नारायण प्रसाद को बुधवार को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने प्रसाद की नियुक्ति को लेकर एक अधिसूचना जारी की।
अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बनाए जाने से पहले आमतौर पर दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।
एक सितंबर तक की स्थिति के अनुसार, मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 75 थी, लेकिन वहां 56 न्यायाधीश कार्यरत थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।