ओडिशा के अंगुल जिले में हाथी दांत बरामद, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:51 IST2021-10-27T17:51:47+5:302021-10-27T17:51:47+5:30

Ivory tusks recovered in Odisha's Angul district, one arrested | ओडिशा के अंगुल जिले में हाथी दांत बरामद, एक गिरफ्तार

ओडिशा के अंगुल जिले में हाथी दांत बरामद, एक गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर ओडिशा के अंगुल जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर वन्यजीव संबंधी अपराध में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से हाथी का एक दांत बरामद किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के जवानों की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अंगुल वन प्रमंडल के अंतुलिया के निकट एक इलाके में तलाशी अभियान चलाया और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिले के रानीबांधा थाना क्षेत्र के हटसूनाली के रहने वाले शख्स से पूछताछ की जा रही है।

पिछले एक साल के दौरान एसटीएफ ने तेंदुए की 18 खाल, 10 हाथी दांत, हिरण की दो खाल और पैंगोलिन की 15 किलो शल्क(स्केल) जब्त किया है तथा इसके अलावा 37 लोगों को कथित तौर पर वन्यजीव तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ivory tusks recovered in Odisha's Angul district, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे