आईयूएमएल स्पष्ट करे कि वह राजनीतिक दल है या धार्मिक संगठन: विजयन ने वक्फ बोर्ड मुद्दे पर कहा
By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:50 IST2021-12-10T21:50:52+5:302021-12-10T21:50:52+5:30

आईयूएमएल स्पष्ट करे कि वह राजनीतिक दल है या धार्मिक संगठन: विजयन ने वक्फ बोर्ड मुद्दे पर कहा
कन्नूर/ तिरूवनंतपुरम, 12 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों के मुद्दे को लेकर राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ की एक अहम साझेदार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर शुक्रवार को प्रहार करते हुए उससे यह स्पष्ट करने को कहा कि वह एक राजनीतिक दल है या धार्मिक संगठन।
वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों की अनुशंसा करने का अधिकार केरल लोक सेवा आयोग को देने के राज्य सरकार के कदम के खिलाफ आईयूएमएल की एक विशाल रैली के एक दिन बाद विजयन ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस विषय पर समाज के अंदर गलतफहमी पैदा करने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कन्नूर में मार्क्सवादी पार्टी जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर कोई हठधर्मिता नहीं कर रही है।
विजयन ने आईयूएमएल पर प्रहार करते हुए कहा कि यदि कोई (दल) किसी धर्म के एकमात्र प्रवक्ता के तौर पर काम करने की कोशिश कर रहा है तो यह स्वीकार्य नहीं होगा। इसबीच, माकपा प्रदेश नेतृत्व ने इस मुद्दे पर आईयूएमएल के खिलाफ अपने हमले को तेज करते हुए उस पर रैली में साम्प्रदायिक टकराव पैदा करने का आरोप लगाया।
आईयूएमएल की बृहस्पतिवार की रैली का जिक्र करते हुए माकपा प्रदेश सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने कहा कि इस घटनाक्रम से यह खुलासा होता है कि यह (आईयूएमएल) धर्म पर आधारित दल है और वह राज्य की राजनीति में खतरनाक चाल चल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आईयूएमएल नेताओं ने वक्फ बोर्ड नियुक्तियों पर एलडीएफ सरकार के रुख को लेकर इसके कैडर में साम्प्रदायिक भावना पैदा करने के लिए कथित तौर पर भाषण दिये।
उन्होंने कहा, ‘‘आईयूएमएल जमात ए इस्लामी के विचारों से प्रेरित है। हमने कोझीकोड में जो कुछ देखा वह धर्म पर आधारित आईयूएमएल का सार्वजनिक बयान था। उसका यह कदम खतरनाक है। उसे इस तरह के कदम उठाने से अवश्य दूर रहना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।