आईटीआई की छात्रा को बनाया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाई समस्‍याएं

By भाषा | Published: January 25, 2021 04:38 PM2021-01-25T16:38:17+5:302021-01-25T16:38:17+5:30

ITI student made a day collector, solved problems | आईटीआई की छात्रा को बनाया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाई समस्‍याएं

आईटीआई की छात्रा को बनाया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाई समस्‍याएं

शाहजहांपुर, 25 जनवरी शाहजहांपुर जिले में सोमवार को आईटीआई की एक छात्रा गुलिस्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान गुलिस्ता ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों की मदद से उनका समाधान किया।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु अभियान के वरुण सिंह ने आज आईटीआई की छात्रा गुलिस्ता का चयन किया। 18 वर्षीय गुलिस्ता ने कार्यालय में बैठकर तमाम फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा और अधिकारियों के सहयोग से उनका समाधान किया।

वही गुलिस्ता ने अपनी भी समस्या जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को बताई कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन परिवार उसे कोचिंग आदि के लिए बाहर नहीं भेज रहा है।

इस पर जिलाधिकारी सिंह ने अधिकारियों को गुलिस्ता के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या दूर करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITI student made a day collector, solved problems

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे