आईटीबीपी अधिकारियों ने माउंट मानास्लू चोटी फतह की

By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:21 IST2021-09-27T19:21:57+5:302021-09-27T19:21:57+5:30

ITBP officers scale Mt Manaslu Peak | आईटीबीपी अधिकारियों ने माउंट मानास्लू चोटी फतह की

आईटीबीपी अधिकारियों ने माउंट मानास्लू चोटी फतह की

पिथौरागढ़, 27 सितंबर कमांडेंट रतन सिंह सोनल के नेतृत्व वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो अधिकारियों की एक टीम ने नेपाल में स्थित विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मानास्लू को फतह कर लिया है।

बल के उपमहानिरीक्षक एपीएस निंबाडिया ने बताया कि रतन सिंह सोनल के साथ आईटीबीपी के उप कमांडेंट अनूप नेगी भी थे। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को शुरू हुई इस साहसिक यात्रा के तहत दोनों अधिकारियों ने 25 सितंबर को माउंट मानास्लू चोटी पर सफल आरोहण किया।

सोनल इससे पहले, माउंट एवरेस्ट, नंदा देवी पूर्वी, सतोपंथ, मुकुट और ससेरकांगारी चोटियों पर भी आरोहण कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITBP officers scale Mt Manaslu Peak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे