राज्य सभा कार्यकाल पूरा कर रहे सांसदों से बोले पीएम मोदी, ट्रिपल तलाक बिल का हिस्सा बनते तो अच्छा होता

By भारती द्विवेदी | Published: March 28, 2018 12:16 PM2018-03-28T12:16:25+5:302018-03-28T12:16:25+5:30

16 राज्य के 58 सांसदों का आज कार्यकाल पूरा हो गया है। इन सभी सीटों को लिए 23 मार्च को नए सांसद चुन लिए गए हैं।

It would have been great if you were a part of the MPs passing triple talaq bill, says PM Modi on the farewell of Rajya sabha MPS | राज्य सभा कार्यकाल पूरा कर रहे सांसदों से बोले पीएम मोदी, ट्रिपल तलाक बिल का हिस्सा बनते तो अच्छा होता

राज्य सभा कार्यकाल पूरा कर रहे सांसदों से बोले पीएम मोदी, ट्रिपल तलाक बिल का हिस्सा बनते तो अच्छा होता

नई दिल्ली, 28 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्य सभा से रिटायर्ड हो रहे सांसदों को संबोधित किया है। रिटायर्ड सांसदों को राज्य सभा में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है-'आज राज्य सभा से रिटायर्ड होने वाले सभी सदस्यों की अपनी पहचान है। सबने देश के बेहतरीन भविष्य के लिए अपना सकारात्मक योगदान दिया है। मैं सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'


रिटायर्ड सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये भी कहा- 'आप सब अगर ट्रिपल तलाक जैसे ऐतिहासिक बिल को पास कराने का हिस्सा बनते तो ये बहुत अच्छा होता।'


वहीं हाल ही में सपा छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले नरेश अग्रवाल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कटाक्ष किया है। उन्होंने रिटायर्ड हो रहे सांसदों को संबोधित करते हुए कहा है-'नरेश अग्रवाल जी एक ऐसा सूरज हैं, इधर डूबे, उधर निकले, इधर निकले, उधर डूबे। मुझे यकीन है जिस पार्टी में वो गए हैं वो उनकी क्षमता का पूरा उपयोगी करेगी।'


बता दें कि 16 राज्यों में राज्य सभा की 58 सीटों पर 23 मार्च शुक्रवार को वोट डाले गए थे। जिनमें से 10 सीटों के लिए 33 नेता निर्विरोध चुने गए थे। 23 मार्च को सिर्फ 6 राज्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीगढ़ में वोट डाले गए। जहां उत्तर प्रदेश में 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी और एक पर सपा का ने कब्जा किया।  कर्नाटक के चार सीटों में से 3 कांग्रेस को तो 1 बीजेपी को मिली है। वहीं, तेलंगाना की तीनों सीटों पर टीआरएस ने जीत दर्ज की।

Web Title: It would have been great if you were a part of the MPs passing triple talaq bill, says PM Modi on the farewell of Rajya sabha MPS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे