यह कोई विद्रोह नहीं था, क्या NCP ने मुझे हटाया, क्या मुझे हटाये जाने के बारे में पढ़ा: अजित पवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2019 06:25 PM2019-11-27T18:25:40+5:302019-11-27T18:25:40+5:30

बैठक के बाद मीडिया में राकांपा विधायक अजित पवार ने कहा कि यह कोई विद्रोह नहीं था। अजित पवार ने अल्प समय के लिये रही भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के समर्थन पर कहा। क्या राकांपा ने मुझे हटाया? क्या राकांपा से मुझे हटाये जाने के बारे में पढ़ा। 

It was not a rebellion, did the NCP remove me, did I read about the removal: Ajit Pawar | यह कोई विद्रोह नहीं था, क्या NCP ने मुझे हटाया, क्या मुझे हटाये जाने के बारे में पढ़ा: अजित पवार

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के तौर पर बृहस्पतिवार शाम शपथ लेंगे।

Highlightsमहाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए भाजपा से हाथ मिलाते हुए शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।सदन में बहुमत साबित किए जाने से पहले उन्होंने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने बुधवार को पार्टी विधायकों की बैठक में हिस्सा लिया और उनका विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन किया।

बैठक के बाद मीडिया में राकांपा विधायक अजित पवार ने कहा कि यह कोई विद्रोह नहीं था। अजित पवार ने अल्प समय के लिये रही भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के समर्थन पर कहा। क्या राकांपा ने मुझे हटाया? क्या राकांपा से मुझे हटाये जाने के बारे में पढ़ा। 

अजित पवार ने देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए भाजपा से हाथ मिलाते हुए शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि सदन में बहुमत साबित किए जाने से पहले उन्होंने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।

मुंडे ने बताया कि पार्टी नेताओं ने बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, विश्वास मत, राकांपा प्रमुख शरद पवार के 12 दिसंबर को 80वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के तौर पर बृहस्पतिवार शाम शपथ लेंगे।

मुंडे ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ हमने विश्वास मत के बारे में चर्चा की। दादा (अजित पवार) ने भी बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने (सुनील) तटकरे साहेब और (राकांपा प्रदेश प्रमुख) जयंत पाटिल साहिब के साथ ही हमारा मार्गदर्शन किया।’’ मुंडे ने कहा, ‘‘दादा ने कहा कि हम सब एक हैं। मैंने पहले भी यह कहा था। (शरद) पवार साहेब का नेतृत्व सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व है।’’

वाई बी चव्हाण केंद्र में हुई बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेता छगन भुजबल और दिलीप वासले पाटिल ने भी हिस्सा लिया। राज्य में 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में अजित पवार पुणे की बारामती सीट से 1.65 लाख मतों से विजयी हुए थे। बीते शनिवार को उनके भाजपा से हाथ मिलाने और देवेंद्र फड़नवीस सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने से उनकी पार्टी और परिवार स्तब्ध रह गया था।

राकांपा ने उसी दिन अजित को पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था। हालांकि वह पार्टी के सदस्य बने रहे। अजित ने मंगलवार को ‘निजी कारणों’ का हवाला देकर उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस कदम के चलते देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और राज्य की भाजपा नीत सरकार गिर गई। 

Web Title: It was not a rebellion, did the NCP remove me, did I read about the removal: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे