दिल्ली में सुबह रही सुहावनी

By भाषा | Updated: May 19, 2021 10:56 IST2021-05-19T10:56:18+5:302021-05-19T10:56:18+5:30

It was a pleasant morning in Delhi | दिल्ली में सुबह रही सुहावनी

दिल्ली में सुबह रही सुहावनी

नयी दिल्ली, 19 मई राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह बादल छाने के साथ ही मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर के कुछ हिस्सों में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को चक्रवातीय तूफान ‘ताउते’ कमजोर पड़ गया था और उसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

हवा में आर्द्रता का स्तर भी 90 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 रहा और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It was a pleasant morning in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे