कर्नाटक: कांग्रेस के पूर्व पार्षद के ठिकानों से IT ने 42 करोड़ रुपये किए जब्त, HD कुमारस्वामी ने किया तीखा हमला

By आकाश चौरसिया | Updated: October 15, 2023 15:28 IST2023-10-15T15:16:48+5:302023-10-15T15:28:52+5:30

इनकम टैक्स ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें अब तक विभाग ने 42 करोड़ रुपए जब्त किए। यह रुपए आईटी अधिकारियों को पूर्व पार्षद के रिश्तेदारों के आवास से मिले हैं। 

IT seized Rs 42 crore from premises of former Congress councilor HD Kumaraswamy made a scathing attack | कर्नाटक: कांग्रेस के पूर्व पार्षद के ठिकानों से IT ने 42 करोड़ रुपये किए जब्त, HD कुमारस्वामी ने किया तीखा हमला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsइनकट टैक्स विभाग ने कांग्रेस के पू्र्व पार्षद के ठिकानों पर छापा माराइन्हीं ठिकानों से डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैअब विपक्षी एनडीए के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस से सवाल किया है

नई दिल्ली: इनकम टैक्स ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद से संबंधित 6 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें अब तक विभाग ने 42 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। यह रुपए आईटी अधिकारियों को पूर्व पार्षद के रिश्तेदारों के आवास से मिले हैं। कांग्रेस नेता की कुंडली पिछले गुरुवार से इनकम टैक्स खंगाल रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, इन रुपयों को बॉक्स में भरकर बेड के नीचे छुपाया गया। वहीं, बताते चले कि आईटी विभाग ने पूर्व पार्षद से जुड़े छह ठिकानों पर छापे मारे हैं। आईटी विभाग ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी से भी जुड़ा रहा है। बताते चले कि अंबिकापति कर्नाटक में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ 40 फीसद कमीशन का आरोप मढ़ने वाले मुखर नेताओं में से एक थे। 

आईटी अधिकारियों की मानें तो वह पेशे से एक कॉन्ट्रैक्टर भी है। इसके साथ ही विभाग ने उनका नाम आर. अंबिकापति बताया। ये भी कहा कि कर्नाटक में कई ठेकेदार संघ का पदाधिकारी भी है।

आईटी विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह रेड बीते गुरुवार की रात को बेंगलुरु के आरटी नगर क्षेत्र में की गई और यह अब तक जारी है। कुछ दिन पहले ही दूसरे कांग्रेस नेता के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी। 

अंबिकापति इससे पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं, तब पूर्व मंत्री मुनिरत्ना ने उनके ऊपर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। अब आईटी विभाग की छापेमारी पर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस से सवाल करते हुए मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने कहा कि क्या यह रुपये आने वाले चुनावों के लिए इकट्ठा किए गए हैं और इन ठेकेदार के घर मिले रुपयों का असल मालिक कौन है? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि यह किसके कंधे पर रखकर यह बंदूक चलाई गई है? उन्होंने आगे कहा किब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने हाल में कुछ ठेकेदारों को 650 करोड़ जारी किए थे।

इसी के बाद इतनी बड़ी मात्रा में रुपयों का मिलना तो यह बताता है कि यह वसूली चुनाव के लिए की जा रही है। यह कितना प्रतिशत है? इसके पीछे छिपे कौन लोग हैं? उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा है चुनाव के मद्देनजर ये 23 बॉक्स में रुपये पड़ोसी राज्य तेलंगाना भेजे जाने वाले थे।    

Web Title: IT seized Rs 42 crore from premises of former Congress councilor HD Kumaraswamy made a scathing attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे