IT मंत्रालय का यूट्यूब को बड़ा निर्देश, विंग कमांडर अभिनंदन के सभी 11 वीडियो जल्द हटाए जाए

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2019 17:05 IST2019-02-28T17:05:22+5:302019-02-28T17:05:22+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमराम खान ने पाकिस्तान के संसद में ये कहा है कि वह भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, शांति संदेश के रूप में हम भारतीय पायलट को कल रिहा करेंगे। एक हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान ने अभिनंदन को गिरफ्त में लिया है। 

IT ministry directs YouTube to remove 11 video links of Wing Commander Abhinandan Varthaman | IT मंत्रालय का यूट्यूब को बड़ा निर्देश, विंग कमांडर अभिनंदन के सभी 11 वीडियो जल्द हटाए जाए

IT मंत्रालय का यूट्यूब को बड़ा निर्देश, विंग कमांडर अभिनंदन के सभी 11 वीडियो जल्द हटाए जाए

Highlightsभारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 27 फरवरी को जानकारी दी है कि पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया।विदेश मंत्रालय ने भारत ने पाकिस्तान द्वारा इंडियन एयरफोर्स के घायल जवान की तस्वीर जारी करने पर हुए इंटरनैशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ और जेनेवा कनवेंशन के मानदंडों के उल्लंघन करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। 

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब को विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो हटाने के निर्देश दिए। सूत्रों ने पीटीआई को यह जानकारी दी है। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन के बीते दिन (27 फरवरी) के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए थे। जिसमें उनके हाथ-पैर बंधे दिख रहे थे। वहीं एक वीडियों में वह चाय पीते दिख रहे थे। लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान की ओर से कुछ तस्वीरें ऐसी भी जारी की गई थी जिसमें, जख्मी दिख रहे थे। 

इन वीडियो में उन्हें पाकिस्तानी आर्मी की ओर से हो रहे सवाल-जवाब का जांबाजी से सामना करते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी बताया है कि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के क्षेत्र में उग्र ग्रामीणों की भीड़ का सामना करना पड़ा। ग्रामिणों को छकाने के लिए अभिनंदन ने पिस्टल से हवा में फायर भी किया।

पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कहा- शुक्रवार को  विंग कमांडर अभिनंदन भारत वापस जाएंगे 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमराम खान ने पाकिस्तान के संसद में ये कहा है कि वह भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करेंगे। इस खबर की पुष्टि पाकिस्तान मीडिया ने भी की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, शांति संदेश के रूप में हम भारतीय पायलट को कल रिहा करेंगे। एक हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान ने अभिनंदन को गिरफ्त में लिया है। 

नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था। इस संघर्ष में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था और भारतीय वायुसेना को भी अपना एक मिग 21 विमान गंवाना पड़ा था।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हवाई हमले के बाद पहले प्रेस वार्ता में क्या कहा था? 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 27 फरवरी को जानकारी दी है कि पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। वहीं, उन्होंने पुष्टि की है कि भारत ने एक मिग 21 विमान को खोया है और हमारा एक पायलट भी लापता है। लेकिन उन्होंने पायलट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जैसे-जैसे सूचना मिलेगी हम जवाब देंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि भारतीय वायुसेना के जवान को पाक सेना की हिरासत में किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाया जाए। भारत को उनके तत्काल और सुरक्षित वापसी की भी उम्मीद है।  विदेश मंत्रालय ने भारत ने पाकिस्तान द्वारा इंडियन एयरफोर्स के घायल जवान की तस्वीर जारी करने पर हुए इंटरनैशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ और जेनेवा कनवेंशन के मानदंडों के उल्लंघन करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। 

Web Title: IT ministry directs YouTube to remove 11 video links of Wing Commander Abhinandan Varthaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे