हो सकता है कि 'तबादला घोटाले' को लेकर शुक्ला ने खुद ही अपना पत्र लीक किया हो : सीताराम कुंते

By भाषा | Updated: March 25, 2021 23:13 IST2021-03-25T23:13:16+5:302021-03-25T23:13:16+5:30

It may be that Shukla leaked her own letter about the 'transfer scam': Sitaram Kunte | हो सकता है कि 'तबादला घोटाले' को लेकर शुक्ला ने खुद ही अपना पत्र लीक किया हो : सीताराम कुंते

हो सकता है कि 'तबादला घोटाले' को लेकर शुक्ला ने खुद ही अपना पत्र लीक किया हो : सीताराम कुंते

मुंबई, 25 मार्च महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीतारम कुंते ने कहा कि है कि हो सकता है कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने राज्य के पुलिस विभाग में तबादले में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित अपना गोपनीय पत्र खुद ही ''लीक' किया हो। कुंते ने अपनी 'तथ्यान्वेषण' रिपोर्ट में यह बात कही है।

भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने 'तबादला घोटाले' को लेकर शुक्ला के पत्र या रिपोर्ट को दबा दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुंते को इस संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा था।

कुंते की रिपोर्ट में कहा गया है, '' पत्र पर बेहद गोपनीय लिखा था। ऐसा प्रतीत होता है कि रश्मि शुक्ला ने ही इस पत्र को लीक किया। अगर यह सही साबित हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It may be that Shukla leaked her own letter about the 'transfer scam': Sitaram Kunte

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे