कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना जरूरी : गहलोत

By भाषा | Published: March 7, 2021 08:48 PM2021-03-07T20:48:23+5:302021-03-07T20:48:23+5:30

It is necessary to follow all protocols of Kovid 19 to avoid corona virus infection: Gehlot | कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना जरूरी : गहलोत

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना जरूरी : गहलोत

जयपुर, सात मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं एवं दूसरों को संक्रमित होने से बचाने के लिये लोगों को कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ ये बताते हैं कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों को अचानक डायबिटीज, हृदय एवं श्वास रोग हो रहे हैं, उन्हें थकावट महसूस होती है एवं उनकी याददाश्त कमजोर हो जाती है।

गहलोत ने कहा,‘‘यह जरूरी है कि हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की इन परेशानियों का कारण पता करने के लिए अमेरिका एक अरब डॉलर और ब्रिटेन 1.85 करोड़ पाउंड खर्च कर अनुसंधान कर रहे हैं।

एक बयान में गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने बजट में हेल्थ रिसर्च के लिए सिर्फ 2663 करोड़ की राशि ही आवंटित की है जो वित्त वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमान 4062 करोड़ से 34.4 फीसद कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संक्रमण अभी कितने समय तक रहेगा यह नहीं कहा जा सकता इसलिए मेरी केन्द्र सरकार से मांग है कि सरकार को स्वास्थ्य अनुसंधान का खर्च बढ़ाकर कोविड-19 पर व्यापक शोध करना चाहिए। यह अनुसंधान ही इन सब परेशानियों का कारण एवं निवारण बता सकेगा।’’

इस महामारी के अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बजट में वायरस जनित बीमारियों की जांच, उपचार और रिसर्च के लिए जयपुर में इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड वॉयरोलोजी की स्थापना करने की घोषणा की है।

आशा है कि इस संस्थान की स्थापना से भविष्य में ऐसी बीमारियों पर जल्दी काबू पाने में सहयोग मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is necessary to follow all protocols of Kovid 19 to avoid corona virus infection: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे