देश के भविष्य के लिए ‘मोदी सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी: राहुल

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:32 PM2021-05-18T16:32:32+5:302021-05-18T16:32:32+5:30

It is necessary for the future of the country to awaken the 'Modi system' from sleep: Rahul | देश के भविष्य के लिए ‘मोदी सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी: राहुल

देश के भविष्य के लिए ‘मोदी सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी: राहुल

नयी दिल्ली, 18 मई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ्तारी होती है, अगर उतनी ही आसानी से टीका मिल जाता तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में नहीं होता।

उन्होंने यह भी कहा कि देश के भविष्य के लिए ‘मोदी सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी ‘सिस्टम’ में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ़्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में ना होता। कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं!’’

राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘‘आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is necessary for the future of the country to awaken the 'Modi system' from sleep: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे