अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी : उमर अब्दुल्ला

By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:22 IST2021-09-18T20:22:37+5:302021-09-18T20:22:37+5:30

It is meaningless to expect infighting-battered Congress to take on BJP: Omar Abdullah | अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी : उमर अब्दुल्ला

अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, 18 सितंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेता जब आपस में लड़ रहे हैं, ऐसे में उससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी होगा । अब्दुल्ला का यह बयान पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के त्यागपत्र देने बाद आया है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस की इस कार्रवाई का असर हर उस पार्टी पर होगा, जो भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर है, क्योंकि करीब 200 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘जब कांग्रेस के प्रदेश के नेता आपस में लड़ाई में व्यस्त हैं तो मुझे लगता है कि कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी होगा।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आम तौर पर मैं कांग्रेस पार्टी के अंदर के झगड़े के बारे में बात नहीं करूंगा...उनकी पार्टी, वो जानें। हालांकि, कांग्रेस जो करती है उसका, राजग के बाहर के सभी राजनीतिक दलों पर सीधा प्रभाव है क्योंकि करीब 200 ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से ऐसे समय इस्तीफा दिया है, जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is meaningless to expect infighting-battered Congress to take on BJP: Omar Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे