कांग्रेस ने कहा- उम्मीद है पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बताएंगे लॉकडाउन के बाद की विस्तृत योजना

By भाषा | Updated: April 26, 2020 18:24 IST2020-04-26T18:24:22+5:302020-04-26T18:24:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस () के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर चर्चा करने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में लॉकडाउन खत्म होने के बाद बनने वाले हालात के लिए एक विस्तृत और संपूर्ण योजना बताएंगे।

It is expected that in a meeting with the Chief Ministers, the Prime Minister will explain the detailed plan after the lockdown: Congress | कांग्रेस ने कहा- उम्मीद है पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बताएंगे लॉकडाउन के बाद की विस्तृत योजना

सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsसोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बैठकलॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में लॉकडाउन खत्म होने के बाद बनने वाले हालात के लिए एक विस्तृत एवं संपूर्ण योजना बताएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सरकार की कोविड-19 (COVID-19) की जांच रणनीति पर भी सवाल उठाए और इस बात पर हैरानी जताई कि जब देश की प्रतिदिन एक लाख नमूनों की जांच करने की क्षमता है तो हर दिन सिर्फ 39,000 जांच क्यों की जा रही है। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह समस्या को कम करके दिखाने का प्रयास है या फिर सरकार इस अनिश्चय की स्थिति में है कि अगर हम जांच क्षमता को बढ़ाते हैं तो उसके जो परिणाम होंगे उनका सामना करने में वह सक्षम होगी भी या नहीं?’’ तिवारी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद के और अगले तीन महीने के हालात के मद्दनेजर प्रधानमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में एक व्यापक तथा संपूर्ण रणनीति रखेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि आपदा या वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जब तक कोई राष्ट्रीय योजना नहीं होगी तब तक राज्य लॉकडाउन के बाद के हालात से निपटने के लिए कोई योजना नहीं बना सकते हैं। कांग्रेस के नेता ने कहा कि अगले तीन महीने में जो परिस्थितियां बनेंगी उनसे निपटने के लिए एक राष्ट्रीय योजना के अलावा हर राज्य तथा जिले के लिए भी योजनाएं होनी चाहिए क्योंकि विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 का कुछ समय तो प्रकोप रहेगा ही और हमें उसका सामना करना होगा। 

उन्होंने पूछा कि सरकार के पास राज्य की सीमाओं पर पृथक-वास में रखे गए प्रवासी कामगारों के लिए कोई रणनीति है या नहीं। तिवारी ने कहा कि इस संकट काल में इन कामगारों को उनके घरों तक जाने की इजाजत देने के लिए कोई योजना होनी चाहिए। 

 

Web Title: It is expected that in a meeting with the Chief Ministers, the Prime Minister will explain the detailed plan after the lockdown: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे