सेंसर से लैस रोबोट से काम हो रहा है आसान,मरीजों को पहुंचायी जा रही है दवाई

By भाषा | Updated: April 20, 2020 20:25 IST2020-04-20T20:25:16+5:302020-04-20T20:25:16+5:30

बुलंदशहर के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि हमने एक रोबोट तैनात किया है जिसे स्थानीय इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार किया है। यह रोबोट कचहरी के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष में है।

It is easier to work with a robot medicines being delivered to patients | सेंसर से लैस रोबोट से काम हो रहा है आसान,मरीजों को पहुंचायी जा रही है दवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल हमारे पास 2 रोबोट थे लेकिन प्रयास कर रहे हैं की यह संख्या बढ़ाई जाए। (photo=social media)

Highlightsरोबोट चल सकता है और एक से डेढ़ घंटे लगातार काम कर सकता है उसके बाद उसकी बैटरी से चार्ज करनी पड़ती है।जिलाधिकारी ने बताया कि खाना, पानी और दवाई मरीजों तक पहुंचाने के लिए कोरोना वायरस अस्पताल में ऐसा ही एक रोबोट और लगाया गया है।

बुलंदशहर: जिला कचहरी और कोविड-19 अस्पताल में रोबोट लोगों को एकदूसरे से दूरी रखना बता रहे हैं, खाना मुहैया करा रहे हैं, मरीजों को दवाई पहुंचा रहे हैं और कोरोना वायरस का प्रसार ज्यादा ना होने पाए उस प्रयास में पूरी मदद कर रहे हैं। सेंसर से लैस रोबोट सेनिटाइजर, खाना और दवाई पहुंचा रहे हैं।

बुलंदशहर के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हमने एक रोबोट तैनात किया है जिसे स्थानीय इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार किया है। यह रोबोट कचहरी के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष में है।’’ जिलाधिकारी ने बताया कि खाना, पानी और दवाई मरीजों तक पहुंचाने के लिए कोरोना वायरस अस्पताल में ऐसा ही एक रोबोट और लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि रोबोट चल सकता है और एक से डेढ़ घंटे लगातार काम कर सकता है उसके बाद उसकी बैटरी से चार्ज करनी पड़ती है। जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल हमारे पास 2 रोबोट थे लेकिन प्रयास कर रहे हैं की यह संख्या बढ़ाई जाए।

उन्होंने बताया कि रोबोट ना सिर्फ डॉक्टरों और स्टाफ की मदद करेंगे बल्कि उन्हें सीधे संपर्क से भी बचाएंगे ताकि संक्रमण से बचा जा सके। रोबोट बनाने का श्रेय स्थानीय इंजीनियरों निशांत शर्मा और अतुल कुमार को जाता है जो नोएडा के अलग-अलग निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। 

Web Title: It is easier to work with a robot medicines being delivered to patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे