लोकसभा में उठा पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा

By भाषा | Published: July 30, 2019 12:51 AM2019-07-30T00:51:06+5:302019-07-30T00:51:06+5:30

इंदौर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। वहां हिंदू बच्चियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। मंदिर और गुरुद्वारे तोड़े जा रहे हैं।

Issue of atrocities against Hindus in Pakistan raised in Lok Sabha | लोकसभा में उठा पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा

लोकसभा में उठा पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा

लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रह अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने और पड़ोसी देश में इस तरह की चीजों को बंद कराने के लिये कदम उठाने की मांग की ।

इंदौर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। वहां हिंदू बच्चियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। मंदिर और गुरुद्वारे तोड़े जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों में एक दूसरे के अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों के संरक्षण के लिए समझौता है लेकिन पड़ोसी देश वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है। सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस विषय को उठाना चाहिए और पाकिस्तान में यह सब बंद कराने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

भाजपा के जामयांग नामग्याल ने करगिल युद्ध के समय सेना को सूचना देने में अहम भूमिका निभाने वाले ताशी नामग्याल और अन्य असैन्य नागरिकों को भी श्रेय दिये जाने की मांग की । साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जब युद्ध के समय विभिन्न भूमिका निभाने वाले आम नागरिकों का कोई वर्गीकरण नहीं होता, इसी तरह से असैन्य लोगों को पोर्टर आदि के तौर पर नियुक्ति के लिए आयु, कद आदि वर्गीकरण नहीं होना चाहिए।

नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने कहा कि कश्मीर में सीआरपीएफ की 100 कंपनियां तैनात की जा रही हैं जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। इस पर भाजपा सदस्य उन्हें टोकते नजर आए। कांग्रेस के रवनीत सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी का मुद्दा उठाया। शिवसेना के राहुल शिवाले, भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, पंकज चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल तथा कई अन्य सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए। 

Web Title: Issue of atrocities against Hindus in Pakistan raised in Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे