ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: 16 अगस्त को करेंगे कारनामा, इसरो ने की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस के बाद 140 करोड़ भारतीयों को तोहफा, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 06:48 PM2024-08-13T18:48:35+5:302024-08-13T18:49:17+5:30

ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: सूक्ष्म-उपग्रह बस के साथ संगत पेलोड उपकरणों का निर्माण करना और भविष्य के परिचालन उपग्रहों के लिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को जोड़ना शामिल है। 

ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission launch third developmental flight SSLV scheduled August 16, 2024 window one hour starting 09-17 Hrs see pics video | ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: 16 अगस्त को करेंगे कारनामा, इसरो ने की तैयारी, स्वतंत्रता दिवस के बाद 140 करोड़ भारतीयों को तोहफा, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

photo-isro

Highlightsभारतीय समयानुसार सुबह नौ बज कर 17 मिनट पर शुरू होने वाला है।प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा।मिशन से एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो जाएगी।

ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि उसका नवीनतम भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 अब 16 अगस्त को अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी)-डी3 की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। इससे पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की थी कि प्रक्षेपण 15 अगस्त को किया जाएगा। इसरो ने प्रक्षेपण एक दिन बाद करने की कोई वजह नहीं बताई है। इसरो ने कहा कि ईओएस-08 मिशन के प्राथमिक उद्देश्यों में एक सूक्ष्म-उपग्रह का डिजाइन और उसका विकास करना, सूक्ष्म-उपग्रह बस के साथ संगत पेलोड उपकरणों का निर्माण करना और भविष्य के परिचालन उपग्रहों के लिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को जोड़ना शामिल है।

एजेंसी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन: एसएसएलवी की तीसरी विकासात्मक उड़ान का प्रक्षेपण 16 अगस्त, 2024 को एक घंटे की ‘लॉन्च विंडो’ में भारतीय समयानुसार सुबह नौ बज कर 17 मिनट पर शुरू होने वाला है।’’

यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। इस मिशन से एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो जाएगी। अंतरिक्ष यान की मिशन आयु एक वर्ष है। इसका द्रव्यमान करीब 175.5 किलोग्राम है और यह करीब 420 वाट ऊर्जा पैदा करता है।

Web Title: ISRO SSLV-D3/EOS-08 Mission launch third developmental flight SSLV scheduled August 16, 2024 window one hour starting 09-17 Hrs see pics video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे