जेरुसलम: मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। भारत ने मलेरिया की दवाई के निर्यात के लिए मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। इस लिस्ट में अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नाम भी जुड़ गया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) देने के लिए शुक्रिया कहा है।
10 अप्रैल को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने द्वारा ट्वीट किया गया। उन्होंने लिखा, 'क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपको धन्यवाद।'
डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम नरेंद्र मोदी को कह चुके हैं धन्यवाद
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने जिस चीज के लिए उनसे (पीएम मोदी) अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार शख्स हैं। हम इसे याद रखेंगे।’’ इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है। एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया। इसे भुलाया नहीं जाएगा।’’ डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था।
ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में न केवल भारत बल्कि मानवता की मदद में आपके मजबूत नेतृत्व के लिए शुक्रिया।’’ यह ट्वीट वायरल हो गया और उसे 60,000 बार रीट्वीट किया गया तथा दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया।
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने भी पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने भी 4 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत कर मलेरिया की दवा और इसके कच्चे माल के निर्यात की अनुमति मांगी थी। दवा के निर्यात की मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने भी मुश्किल वक्त में ब्राजील का साथ देने के लिए शुक्रिया कहा है।