ISL 2024-25: आईएसएल प्लेऑफ कार्यक्रम जारी?, 12 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल, देखें लिस्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 15, 2025 14:38 IST2025-03-15T14:35:30+5:302025-03-15T14:38:32+5:30
ISL 2024-25 final on April 12: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शनिवार को वर्तमान सत्र के प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी किया।

ISL 2024-25 final on April 12
ISL 2024-25 final on April 12: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने 2024-25 प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा की है। लीग चरण 12 मार्च, 2025 को समाप्त हुआ। नॉकआउट 29 और 30 मार्च, 2025 को खेले जाएंगे। प्लेऑफ के कार्यक्रम के अनुसार नॉकआउट के मैच 29 और 30 मार्च को खेले जाएंगे और सेमीफाइनल दो, तीन, छह और सात अप्रैल को होंगे। दो चरणों में होने वाले सेमीफाइनल दो से छह अप्रैल के बीच होंगे जबकि फाइनल 12 अप्रैल को खेला जाएगा। मोहन बागान एसजी ने लगातार दूसरे सत्र में लीग शील्ड जीतकर इतिहास रचा। वह ऐसा करने वाली प्रतियोगिता में पहली टीम बन गई।
ISL 2024-25 final on April 12: प्लेऑफ शेड्यूल-
29 मार्च: नॉकआउट 1 – बेंगलुरु एफसी (घरेलू) बनाम मुंबई सिटी एफसी
30 मार्च: नॉकआउट 2 – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (घरेलू) बनाम जमशेदपुर एफसी
2 अप्रैल: सेमीफाइनल 1 (पहला चरण) – नॉकआउट 1 का विजेता (घरेलू) बनाम एफसी गोवा
3 अप्रैल: सेमीफाइनल 2 (पहला चरण) – नॉकआउट 2 का विजेता (घरेलू) बनाम मोहन बागान एसजी
6 अप्रैल: सेमीफाइनल 1 (दूसरा चरण) – एफसी गोवा (घरेलू) बनाम नॉकआउट 1 का विजेता
7 अप्रैल: सेमीफाइनल 2 (दूसरा चरण) – मोहन बागान एसजी (घरेलू) बनाम नॉकआउट 2 का विजेता
12 अप्रैल: फाइनल – सेमीफाइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का विजेता।
मोहन बागान एसजी के अलावा एफसी गोवा (दूसरा स्थान), बेंगलुरु एफसी (तीसरा), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (चौथा), जमशेदपुर एफसी (पांचवां) और मुंबई सिटी एफसी (छठा) सभी ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया। मोहन बागान और एफसी गोवा ने पहले दो स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल की अन्य दो टीमों का निर्धारण तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच नॉकआउट मैचों से होगा। सेमीफाइनल घरेलू और बाहरी प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें दोनों लेगों के विजेता 12 अप्रैल को लीग तालिका में उच्च रैंक वाली टीम के घर पर फाइनल खेलेंगे।